=======================
व्यवहार ठीक ना हों तो हिचकियाँ भी नहीं आती,
बोल मीठे न हों तो कीमती मोबाईलों पर भी घन्टियाँ नहीं बजती।
〰〰〰〰〰〰〰〰
घर बड़ा हो या छोटा, अग़र मिठास ना हो तो
ईंसान तो क्या, चींटियां भी नजदीक नहीं आती।
〰〰〰〰〰〰〰〰
हे प्रभु
न किसी का फैंका हुआ मिले,
न किसी से ..छीना हुआ मिले,
मुझे बस मेरे.. नसीब का
लिखा हुआ मिले !
〰〰〰〰〰〰〰〰
बस इतना देना.. मेरे मालिक
अगर जमींन पर बैठूँ
तो लोग
उसे मेरा ...बड़प्पन कहें,
मेरी औकात नहीं।😊🙏🏻
〰〰〰〰〰〰〰〰
No comments:
Post a Comment