Saturday, August 20, 2016

शांत मन


शांत मन हमारी आत्मा की ताकत है, 
शांत मन में ही ईश्वर का निवास होता है। 

जब पानी उबलता है तो हम उसमें अपना प्रतिबिम्ब नहीं देख सकते 
और शांत पानी में हम स्वयं को देख सकते हैं। 

ठीक वैसे ही हृदय जब शांत रहेगा 
तो हमारी आत्मा के वास्तविक स्वरूप को हम देख सकते हैं 


No comments:

Post a Comment