*एक बार संख्या 9 ने 8 को थप्पड़ मारा*
*8 रोने लगा...*
*पूछा मुझे क्यों मारा..?*
*9 बोला...*
*मैं बड़ा हु इसीलए मारा..*
*सुनते ही 8 ने 7 को मारा*
*और 9 वाली बात दोहरा दी*
*7 ने 6 को..*
*6 ने 5 को..*
*5 ने 4 को..*
*4 ने 3 को..*
*3 ने 2 को..*
*2 ने 1 को..*
*अब 1 किसको मारे*
*1 के निचे तो 0 था !*
*1 ने उसे मारा नही*ं
*बल्कि प्यार से उठाया*
*और उसे अपनी बगल में*
*बैठा लिया*
*जैसे ही बैठाया...*
*उसकी ताक़त 10 हो गयी..!*
*और 9 की हालत खराब हो गई.*
*जिन्दगीं में किसी का साथ काफी हैं,*
*कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,*
*दूर हो या पास...क्या फर्क पड़ता हैं,*
*"अनमोल रिश्तों"*
*का तो बस "एहसास" ही काफी ह*ैं !
*बहुत ही खूबसूरत लाईनें..*
*किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये*,
*कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नही* *लाता..*!
*डरिये वक़्त की मार से,*
*बुरा वक़्त किसीको बताकर नही आता..*!
*अकल कितनी भी तेज ह़ो,*
*नसीब के बिना नही जीत सकती..*
*बीरबल अकलमंद होने के बावजूद,*
*कभी बादशाह नही बन सका...!!"*
*"ना तुम अपने आप को गले लगा सकते हो,*
*ना ही तुम अपने कंधे पर सर*
*रखकर रो सकते हो* !
*एक दूसरे के लिये जीने का नाम* *ही जिंदगी है! इसलिये वक़्त उन्हें दो जो*
*तुम्हे चाहते हों दिल से!*
*रिश्ते पैसो के मोहताज़ नहीं होते* *क्योकिकुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते पर*
*जीवन अमीर जरूर बना देते है* "
*आपके पास मारुति हो या बीएमडब्ल्यू* -
*सड़क वही रहेगी* |
*आप टाइटन पहने या रोलेक्स* -
*समय वही रहेगा* |
*आपके पास मोबाइल एप्पल का हो या सेमसंग* -
*आपको कॉल करने वाले लोग नहीं बदलेंग*े |
*आप इकॉनामी क्लास में सफर करे*ं
*या बिज़नस में* -
*आपका समय तो उतना ही लगेगा* |
*भव्य जीवन की लालसा रखने या जीने में कोई बुराई नहीं हैं, लेकिन सावधान रहे क्योंकि आवश्यकताएँ पूरी हो सकती है, तृष्णा नहीं* |
*एक सत्य ये भी है कि*
*धनवानो का आधा धन*
*तो ये जताने में चला जाता है*
*की वे भी धनवान है*
*कमाई छोटी या बड़ी हो*
*सकती है*....
*पर रोटी की साईज़ लगभग*
*सब घर में एक जैसी ही होती है।*
: *शानदार बात*
*बदला लेने में क्या मजा है*
*मजा तो तब है जब तुम*
*सामने वाले को बदल डालो..*||
*इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,*
*और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...*
No comments:
Post a Comment