Saturday, October 22, 2016

कठोर किंतु सत्य

🌞🙏🏽 ~*जीत*~🙏🏽🌞
        *कठोर किंतु सत्य!*
👉🏽1- माचिस किसी दूसरी चीज
को जलाने से पहले खुद
को जलाती हैं..!
*गुस्सा* भी एक माचिस की तरह है..!
यह दुसरो को बरबाद करने से पहले
खुद को बरबाद करता है...

👉🏽2- आज का कठोर व कङवा सत्य !!
चार *रिश्तेदार* एक दिशा में 
तब ही चलते हैं ,
जब पांचवा कंधे पर हो...

👉🏽3- कीचड़ में पैर फंस जाये तो नल के पास जाना चाहिए
मगर,
नल को देखकर कीचड़ में नही जाना चाहिए,
इसी प्रकार...
जिन्दगी में *बुरा समय* आ जाये
तो...
पैसों का उपयोग करना चाहिए
मगर...
पैसों को देखकर बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए...

👉🏽4- रिश्तों की बगिया में एक *रिश्ता* नीम के पेड़ जैसा भी रखना,
जो सीख भले ही कड़वी देता हो पर
तकलीफ में मरहम भी बनता है...

👉🏽5- *परिवर्तन* से डरना और *संघर्ष* से कतराना, 
मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है...

👉🏽6- जीवन का सबसे बड़ा गुरु *वक्त* होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा सकता...

👉🏽7- बहुत ही सुन्दर वर्णन है-
*मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए....*अभिमान मर जाएगा

*आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए.....*पत्थर दिल पिघल जाएगा

*दांतों को आराम देकर देखिए.........*स्वास्थ्य सुधर जाएगा

*जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए.....*क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा

*इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए......*खुशियों का संसार नज़र आएगा...

8- पूरी *जिंदगी* हम इसी बात में गुजार देते हैं कि .."चार लोग क्या कहेंगे", 
और अंत में चार लोग बस यही कहते हैं कि *"राम नाम सत्य है"...*            
🌺🌺🌺🌺🌺

Friday, October 21, 2016

त्यागी

एक संत थे । वे भिक्षा के लिये एक सेठ के यहाँ गये। सेठ ने आकर नमस्कार किया तो संत ने भी उसको नमस्कार किया, वह संत के पैरों पड़ा तो संत ने भी उसके पैर पड़े। सेठ बोला कि - महाराज, आप क्यों पैर पड़ते हैं ? संत बोले कि तुम क्यों पैर पड़ते हो ? तो सेठ ने कहा कि *महाराज, आप त्यागी हो, आपने स्त्री, पुत्र, धन, जमीन, जायदाद, मकान आदि का त्याग किया है, इसलिये आप बड़े हो। संत ने उत्तर दिया कि अगर त्याग को देखें तो तुम बड़े हुए* क्योंकि तुमने स्त्री, पुत्र, धन आदि के लिये *भगवान का त्याग कर दिया है ।* *बड़ी चीज भगवान है कि रुपया*? त्यागी तुम बड़े हुए कि मैं बड़ा हुआ ? *तुम कितने बड़े त्यागी हो कि संसार के भरोसे भगवान को भी इस्तीफा देकर बैठ गये ।* सोचें की क्या हम भी तो यही नहीं कर रहे ?

Monday, October 17, 2016

नैवेद्य

*NAIVEDYAM: WILL GOD EAT OUR OFFERINGS?*

Here is a very good explanation about Neivedyam to God. Will God come and eat our offerings?Many of us could not get proper explanation from our elders.An attempt is made here. 

A Guru-Shishya conversation:

The sishya who doesn't believe in God, asked his Guru thus:
"Does God accept our 'neivedhyam'(offerings)? If God eats away the 'prasadham' then from where can we distribute it to others? Does God really consume the 'prasadham', Guruji?"

The Guru did not say anything. Instead, asked the student to prepare for classes. 

That day, the Guru was teaching his class about the 'upanishads'. He taught them the 'mantra': "poornamadham, poornamidham, ......poornasya poornaadaaya...." and explained that: 'every thing came out from "Poorna or Totality." (of ishavasya upanishad).

 Later, everyone was instructed to practice the mantra by-heart. So all the boys started praciting. After a while, the Guru came back and asked that very student who had raised his doubt about Neivedyam to recite the mantra without seeing the book,  which he did. 

Now the Guru gave a smile and asked this particular shishya who didn't believe in God: 'Did you really memorize everything as it is in the book? The shishya said: "yes Guruji, I've recited whatever is written as in the book. 

The Guru asked: "If you have taken every word into your mind then how come the words are still there in the book? He then explained:

"The words in your mind are in the SOOKSHMA STHITI (unseen form). The words in the book are there in the STOOLASTHITI (seen).

 God too is in the 'sooksma sthiti'. The offering made to Him is done in 'stoola sthiti'. Thus, God takes the food in 'sookshmam', in sookshma stithi. Hence the food doesn't become any less in quantity.

While GOD takes it in the "sookshma sthiti",  we take it as 'prasadam' in 'sthoola sthiti'.

Hearing this the sishya felt guilty for his disbelief in God and surrendered himself to his GURU.
🙏💐🔔

सबका मंगल हो

तेरा मंगल , तेरा मंगल, तेरा मंगल होये रे,
सबका मंगल , सबका मंगल, सबका मंगल होये रे,
जिस गुरु ने धर्म दिया है उस गुरु का मंगल होये रे,
जिस जननी ने जन्म दिया है उस जननी का मंगल होये
रे,
पाला-- पोसा और पढ़ाया उस पिता का मंगल होये
रे,
इस जगत के सब दुखियारे प्राणी का मंगल होये रे,
जन्म स्थल और गगन में सबका मंगल होये रे,
अंतर मन के गांठे टूटे, अंतर निर्मल होये रे,
आप सबका मंगल हो💐💐

The Master

Sunday, October 16, 2016

गुलाब

*अगर आप गुलाब की तरह*
*खिलना चाहते हो तो*
*आपको कांटो के साथ*
*तालमेल बैठाना सीखना होगा !!*        

बुलंदियाँ

वो बुलंदियां भी किस काम की जनाब
इंसान चढ़ता रहे और 
इंसानियत उतरती जाए"

देना



मैंने दिया है, मुझे पाना है ,
यह भाव दुःख का रास्ता हैI 
मैंने पाया है, मुझे देना है ;
यह भाव सुख का रास्ता हैI

Change the way you think



When you change the way your think , you can change the way you feel .
Change yourself - think positive, love your Life , spread happiness .
Make your world beautiful !!

Remove Negativity , hate , frustration, angry .

Be kind , sweet , true , honest , love your  Life.

Life is A Gift - Add Love , keep smiling 

Friday, October 14, 2016

Humble prayer

Prayer:


God please keep me humble. If You see arrogance, make me aware quickly but please don't punish me. If possible, please din't humiliate me to keep me humble. Please correct me. Tell me kindly. I will fix it right away. Give me a chance.


Friday, October 7, 2016

Stoned

"You will never reach your destination if you stop and throw stones at every dog that barks..!!"