Monday, October 17, 2016

सबका मंगल हो

तेरा मंगल , तेरा मंगल, तेरा मंगल होये रे,
सबका मंगल , सबका मंगल, सबका मंगल होये रे,
जिस गुरु ने धर्म दिया है उस गुरु का मंगल होये रे,
जिस जननी ने जन्म दिया है उस जननी का मंगल होये
रे,
पाला-- पोसा और पढ़ाया उस पिता का मंगल होये
रे,
इस जगत के सब दुखियारे प्राणी का मंगल होये रे,
जन्म स्थल और गगन में सबका मंगल होये रे,
अंतर मन के गांठे टूटे, अंतर निर्मल होये रे,
आप सबका मंगल हो💐💐

No comments:

Post a Comment