किसी ने ईश्वर से पूछा!
दोस्त और भाई में क्या फर्क है ?
ईश्वर ने फरमाया👌
"भाई सोना है और दोस्त हीरा है"
👉उस आदमी ने कहा
"आप ने भाई को कम कीमत और दोस्त को कीमती
चीज़ से क्यू नवाज़ा "?
तो ईश्वर ने फरमाया
"सोने🌕में दरार आ जाये तो उस को पिघला कर बिलकुल पहले जैसा बनाया जा सकता है.
जब की हीरे 💎में एक दरार आ जाये तो वो कभी भी
पहले जैसा नही बन सकता।''
No comments:
Post a Comment