: झाड़ू ::::
जब तक एक सूत्र में बँधी होती है,तब तक _
वह "कचरा" साफ करती है।
लेकिन वही झाड़ू जब बिखर जाती है तो खुद कचरा हो जाती है।
इस लिये हमेशा परिवार से बंधे रहे।बिखर कर कचरा न बने
उपवास अन्न का ही नहीं, बुरे विचारों का भी करो, सरल बनो, स्मार्ट नहीं, क्योंकि हमें ईश्वर ने बनाया है, सैमसंग ने नहीं।।।
No comments:
Post a Comment